‘अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो हजारों करोड़पति देश छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे’ : रिपोर्ट

नई दिल्ली: एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कमाल आर खान ने कहा कि अगर मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो देश में मौजूद हजारों करोड़पति देश छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे. कमाल आर खान ने भारतीय अर्थव्यवस्था और चुनावों को लेकर एक के बाद एक 3 ट्वीट किए. उन्होंने पहले ट्वीट में ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन के मुताबिक 5000 भारतीय मिलियनेयर 2018 में दुबई में शिफ्ट हो गए थे. जबकि 7000 रशियन और 15 हजार चीनी मिलियनेयर भी 2018 में दुबई में शिफ्ट हुए थे. कमाल आर खान के मुताबिक हर अमीर शख्स दुबई जैसे सुरक्षित स्वर्ग में रहना चाहता है.

कमाल आर खान ने लिखा कि अगर मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो 1000 से ज्यादा करोड़पति 2018 की तरह 2019 में भी दुबई में रहने लगेंगे. हर अमीर शख्स सुरक्षित माहौल में रहना पसंद करता है. कोई भी रईस उस देश में रहना नहीं चाहेगा, जहां लोग धर्म, जात-पात, राज्य, नौकरियों और भाषा जैसी चीजों को लेकर लड़ते हैं.

अगले ट्वीट में केआरके ने भारतीय अर्थवस्था के लिए अपनी चिंता को व्यक्त करते हुए लिखा कि यह लगभग तय हो चुका है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले 5 साल में संकट में रहने वाली है. अगर मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो डॉलर, 90 रुपये तक के आंकड़े को छू लेगा और अगर गठबंधन की सरकार बनी तो अगले 5 सालों में डॉलर 100 रुपये के आंकड़ें को भी पार कर जाएगा. कमाल आर खान के मुताबिक भारत में रहने वाले गरीब लोगों के लिए आगे गड्ढा पीछे खाई है.

कमाल आर खान ने बॉलीवुड में ‘देशद्रोही’ फिल्म बनाई है और वे ‘बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. वैसे भी कमाल आर खान अपनी बेबाकी के लिए सोशल मीडिया पर खास पहचान रखते हैं. कमाल आर खान भारत में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए विदेश से वोट डालने आए, और उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है.


http://bit.ly/2H3w6I5
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: