अमरावती: आंध्र प्रदेश के विधानसभा और संसदीय चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी की शर्मनाक शिकस्त पर मायूस एक शख़्स ने आत्महत्या करली। ये घटना ज़िला पश्चिमी गोदावरी के मौज़ा वैली वीनू में पेश आई।
सुत्रो के मुताबिक़ वीरा राजू नामी मुक़ामी शख़्स को यक़ीन था कि चुनाव में तलगो देशम पार्टी कामयाब होगी और इस ने 12 लाख रुपय की बैटिंग लगाई थी। चुनाव परिणामों के रुजहानो को देखते हुए वो काफ़ी मायूस हो गया था और इस ने कीड़े मार दवा पी कर आत्महत्या करली।
http://bit.ly/30HO2Qa
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

Post A Comment: