जॉर्डन में तख्तापलट की साजिश, मचा बवाल?

जॉर्डन के शासक अब्दुल्लाह द्वीतीय ने गुप्तचर प्रमुख सहित अनेक सुरक्षा अधिकारियों को शाही शासन को अस्थिर करने की साज़िश के डर से पद से हटा दिया है।

उन्होंने यह क़दम, कुवैती अख़बार अलक़बस के अनुसार, उन रिपोर्टों के सामने आने के बाद उठाया जिनमें जॉर्डन के प्रधान मंत्री उमर रज़्ज़ाज़ के ख़िलाफ़ जन प्रदर्शन की योजना बनाने में इस देश के अधिकारियों की संलिप्तता का उल्लेख था।

पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, मुख्य गुप्तचर विभाग प्रमुख जनरल अद्नान अलजुन्दी उन प्रभावी अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें शासक अब्दुल्लाह ने पद से हटा दिया है। शासक अब्दुल्लाह ने जिन अधिकारियों को पद से हटाया है वे रक्षा तंत्र और पुलिस विभाग के थे।

इस क़दम के बाद शासक अब्दुल्लाह ने कहा कि उन्होंने यह क़दम देश के गुप्तचर तंत्र में गड़बड़ी की रिपोर्ट मिलने के बाद उठाया है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी शाही शासन की क़ीमत पर अपने व्यक्तिगत हितों के लिए अपने पद का कथित रूप से इस्तेमाल कर रहे थे। जॉर्डन सरकार का कहना है कि शाही महल और देश के सुरक्षा तंत्र में और बदलाव आने की संभावना है।


http://bit.ly/2vFp2KY
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: