
इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपनी अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ा रहा है। कभी पार्टी के नेताओं द्वारा अपने ही पार्टी के दूसरे नेताओं का विरोध किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी और कुछ नेताओं ने तो पार्टी से इस्तीफ़ा भी दे दिया है। इसके साथ कुछ लोगो द्वारा टिकट न मिलने पर पार्टी से नाराजगी दिखाई जा रही है।
बीजेपी में अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राज्य ईकाई को कड़ा निर्देश देते हुए कहा है कि नेताओं का पूरा ध्यान मोदी की जीत पर फोकस होना चाहिए। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने नई दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में बैठकें भी की हैं। पार्टी नेताओं का मानना है कि इन सीटों पर सबसे ज्यादा अंदरुनी कलह है।
वहीं इसके साथ साथ पार्टी द्वारा जिन लोगो को टिकट नहीं दिया गया है, उन असंतुष्ट नेताओं को भी मनाने का काम चल रहा है। बीजेपी ने यह आश्वासन दिया है कि जिन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला, उनके नामों पर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बतौर प्रत्याशी गंभीरता से गौर किया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी ने यह चेतावनी भी दी है की, अगर कोई आधिकारिक कैंडिडेट के खिलाफ कोई गड़बड़ हरकत करता है तो, उसपर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें की टिकट न मिलने के असंतोष की वजह से ही पिछले चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सांसद बने उदित राज ने पार्टी को छोड़ दिया था।
उदितराज अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी शीर्ष बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना भी साधा था।
बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सातो सीटों पर विजय हासिल किया था। परन्तु उस दौरान मोदी लहर के कारन ऐसा हुआ, जोकि इस बार बिलकुल भी नहीं है। वहीँ आम आदमी पार्टी और कॉंग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देने को तैयार है। बीजेपी दिल्ली में नहीं चाहती की इस बार उन्हें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़े इसलिए वह यहां के नेताओं को खासकर मनाने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी में अंदरूनी कलह पर कुछ राजनीति जानकारो का मानना है की दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की राजनीतिक संभावनाओं पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में इससे निपटने के लिए पार्टी की टॉप लीडरशिप ने पूरी तैयारी कर ली है।
देखा जाए तो जिस पार्टी में तानाशाही का माहौल बन रखा हो, और सिर्फ कुछ ही लोगो की मनमानी चलती हो, उस पार्टी में इस प्रकार का कलह होना आम बात है। बता दें की बीजेपी इन सभी मामलो से निपटने के लिए कोई भी बड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी, चाहे वह कदम उनके ही नेताओं पर काफी भारी क्यों न पड़ जाए।
मौजूदा सरकार को इस चुनाव से पहले अंदरूनी कलह की वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, जोकि बीजेपी बिलुकल भी नहीं चाहेगी। भारतीय जनता पार्टी खुद ही अपने विफलताओं से वाकिफ है, और उन्हें भी मालूम है की अगर इस सूरत में उनके नेताओं की वजह से जनता के सामने पार्टी की गलत छवि बनती है तो, बिक्कुल भी उचित नहीं होगा।
The post दिल्ली में बीजेपी के लिए बढ़ी मुश्किलें, पार्टी में हुई अंदरूनी कलह appeared first on National Dastak.
http://bit.ly/2Y1rmbi
📢MBK Team | 📰NationalDastak

Post A Comment: