हैदराबाद: शहर के इलाक़ा चलकलगुड़ा में स्थित एक घरेलू मैटरनिटी होम में आग लगने की घटना पेश आई। बताया जाता है कि गीता नर्सिंग होम स्थित चलकलगुड़ा में कल दोपहर शॉर्ट सर्किट के नतीजा में आग लग गई और इस घटना के बाद दवाख़ाने के मरीज़ों में चिंता की लहर दौड़ गई।
दवाख़ाना प्रशासन ने फ़ौरी फ़ायर इंजन अमले को इत्तिला दी और आग पर क़ाबू पाने के लिए दो फ़ायर इंजनों को लाया गया। कुछ ही देर में आग पर क़ाबू पालिया गया। पुलिस और विभाग फ़ायर की प्रारंभिक जांच में ये मालूम हुआ है कि शॉर्ट सर्किट के नतीजे में घटना पेश आई है।
http://bit.ly/2X4cDwn
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

Post A Comment: