कुवैत ने सभी मुस्लिम देशों को होशियार रहने के लिए कहा?

कुवैत के शासक ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र की घटनाओं के बारे में बहुत ही होशियार रहने की ज़रूरत है।

कुवैत के शासक सबाह अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह ने पश्चिमी एशिया में व्याप्त अशांति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षेत्रीय वास्तविकताओं को समझते हुए क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं के प्रति बहुत होशियार रहना आवश्यक है।

पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, अपने भाषण में कुवैत के शासक ने कहा कि हमें क्षेत्रीय चुनौतियों का मुक़ाबला करने और क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घटने वाली अनचाही घटनाओं के संदर्भ में हमे होशियार रहना चाहिए।

कुवैत के शासक ने कहा कि क्षेत्र की संवेदनशील स्थति के दृष्टिगत संचार माध्यमों को अपनी भूमिका पूरे दायित्व के साथ निभानी चाहिए।


http://bit.ly/2Wpeuij
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: