यूपी में मुस्लिमों के साथ धोखा, सपा- बसपा के लोगों ने नहीं दिया वोट?

देश में एक बार फिर सुनामी आई है और उस सुनामी का नाम है ‘नरेंद्र मोदी’। उत्तर प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 71 सीटों पर जीत के 5 साल बाद देश की सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य ने मोदी सुनामी को फिर महसूस किया।

इस बार भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं उसकी सहयोगी अपना दल को भी 2 सीटें मिली हैं। दूसरी ओर प्रदिद्वंद्वी एसपी-बीएसपी-आरएलडी का महागठबंधन सिर्फ 15 (बीएसपी 10 और एसपी 5) और कांग्रेस 1 सीटों पर सिमट गई।

इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 49.6 प्रतिशत वोट शेयर और 4 करोड़ 28 लाख 57 हजार 221 वोट हासिल हुए। दूसरी ओर बीएसपी को 19.26 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 1 करोड़ 66 लाख 58 हजार 917 वोट मिले थे।

वहीं एसपी को 17.96 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 1 करोड़ 55 लाख 33 हजार 620 वोट और आरएलडी को 1.67 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 14 लाख 47 हजार 363 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 6.31 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 54 लाख 57 हजार 269 वोट हासिल हुए हैं।

यदि हम 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो उस दौरान बीजेपी को 42.3 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। इस लिहाज से पार्टी ने इस बार अपने वोट शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा किया है। वहीं एसपी-बीएसपी के साथ कांग्रेस का वोट शेयर पहले से घट गया है।

एसपी को पिछली बार 22.20, बीएसपी को 19.60 और कांग्रेस को 7.50 प्रतिशत वोट मिले थे। यानी एसपी को इस बार 4 फीसदी और कांग्रेस को 1 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बीएसपी कुछ हद तक वोट बैंक बचाने में कामयाब रही लेकिन उसे भी दशमलव 34 प्रतिशत का नुकसान झेलना पड़ा है।


http://bit.ly/2HBcGKQ
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: