Yogi-gave-threatening-response-to-Election-Commission, -EC's-helplessness-comes-in-front

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है। आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन के उम्मीदवार को बाबर की औलाद कहा था जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था।

चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस का जवाब देते हुए योगी ने आयोग को ऐसी बोली में जवाब दिया है जिसके कारन एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। योगी द्वारा दिए गए जवाब से पता चलता है की चुनाव आयोग भी भारतीय जनता पार्टी के पैरो तले दबा हुआ है तभी मुख्यमंत्री योगी ने आयोग को बेबाक शब्दों में जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि जब हम किसी चुनाव के मंच से पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में रैली करते हैं, तो हमें जनता को संबोधित करना होता है। मंच पर कोई भजन करने नहीं जाते। चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस पर उन्होंने कहा कि आपसी बातचीत को कहीं कोट करना आचार संहिता में नहीं आता। कोई चीज किसी किताब या कहीं लिखी है या कहीं बोली गई है, अगर मैं वह भी नहीं बोल सकता तो फिर चुनाव में कोई क्या बोल पाएगा? कोई भजन करने के लिए मंच पर जाता है क्या? अपने विरोधी को घेरने के लिए और उसे उखाड़ फेंकने के लिए मंच पर जाते हैं.’

योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनाव आयोग को ऐसे शब्दों में नोटिस का जवाब देना कही न कही चुनाव आयोग की विवशता को दर्शाता है तभी वह ऐसे धमकी भरे शब्दों में चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब दे रहे है। बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उस बयान के लिए नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन कैंडिडेट को ‘बाबर की औलाद’ कहा था. सीएम योगी ने संभल में चुनावी जनसभा करते हुए इस सीट से गठबंधन के उम्मीदवार शफीकुर्रहमान बर्क को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.

इस बयान की शिकायत सपा-बसपा गठबंधन ने चुनाव आयोग से की थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा था। सीएम योगी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया. इससे पहले चुनाव आयोग योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे के लिए प्रचार पर बैन लगा चुका है.

The post योगी ने धमकी भरे शब्दों में दिया चुनाव आयोग को जवाब, EC की विवशता सामने आई appeared first on National Dastak.


http://bit.ly/2Yc7pPr
📢MBK Team | 📰NationalDastak
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: