महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के नायर अस्पताल की मेडिकल छात्रा पायल तड़वी ने कथित तौर पर अपने तीन सीनियरों की ओर से बार-बार होने वाले जातीय टिप्पणी से तंग आकर खुदखुशी कर ली। घरवालों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन से पीड़ित ने इस परेशानी के बारे में बताया भी था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके बाद सीनियर छात्रों की जातीय टिप्पणियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पायल ने 22 मई को खुदकुशी कर ली। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

 

आत्महत्या करने वाली लड़की का नाम डॉ. पायल तड़वी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पायल पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखती है और आरक्षण के तहत उन्हें मेडिकल में दाखिला मिला था। यही वजह थी कि उसके सीनियर्स उस पर बार बार जातीय टिप्पणी और फब्तियां कसते थे। 26 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर पायल तड़वी के परिवार का आरोप है कि तीन सीनियर डॉक्टर्स के प्रताड़ना से परेशान होकर 22 मई को उनकी बेटी पायल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

इस मामले में महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (मार्ड) ने तीन डॉक्टरों, हेमा आहुजा, डॉ.भक्ति महिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल की सदस्यता निरस्त कर दी है। इन डॉक्टरों पर आत्महत्या करने वाली रेजिडेंट डॉक्टर पायल के शोषण और रैगिंग करने का आरोप है। एक तरफ इसके लिए लोग अस्पताल के डीन को जिम्मेदार ठहरा उनके सस्पेंशन की मांग कर रहे, वहीं तड़वी समाज के लोग तत्काल रूप से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं।

मुंबई के नायर अस्पताल में मई 2018 में पायल तड़वी का एडमिशन हुआ था और वो इसी अस्पताल में बतौर रेजिडेंट डॉक्टर तैनात थी। एडमिशन आरक्षित कोटे से होने के कारण उसके तीन सीनियर सहयोगी इस बार पर उसे प्रताड़ित करते थे और बार-बार इसका जिक्र भी करते थे। यह सिलसिला कई महीनों तक चला। छात्रा ने इसकी शिकायत हॉस्टल के अधिकारियों से भी की थी, लेकिन हुआ कुछ नहीं और आखिर में 22 मई को कथित तौर पर इस परेशानी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।

मिड डे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा की मौत के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। भागे हुए सभी आरोपी टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज के छात्र के रह चुके हैं जो बीवाईएल नायर हॉस्पिटल से संबंधित है। सभी छात्रों के खिलाफ एसटी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। ट्विटर पर #JusticeForDrPayal ट्रेंड कर रहा है और लोग इस मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

देखें, लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं:

 

 

जातिसूचक तानों से तंग आकर खुदकुशी करने वाली डॉक्टर पायल तड़वी के मामले ने पकड़ा तूल, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #JusticeForDrPayal


http://bit.ly/2HXaGvn
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: