केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम मंदिर पर दिया ऐसा बयान, NDA में मचा घमासान!

लोकसभा चुनाव को लेकर चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. पांचवें चरण के लिए छह मई को वोटिंग होगी। इस सबके बीच ‘जी बिहार कॉन्क्लेव 2019’ में केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में अयोध्या में राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं है।

ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, रविशंकर प्रसाद के इस बयान से बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने इसका स्वागत किया है। वहीं, विरोधी बीजेपी पर हमलावर हैं।

केंद्रीय मंत्री के बयान पर जेडीयू काफी खुश है. जेडीयू ने राम मंदिर के मुद्दे पर पार्टी की स्थिति गठबंधन में आने से पहले ही स्पष्ट कर चुकी है। ऐसे में पार्टी ने बीजेपी और रविशंकर प्रसाद दोनों का तहे दिल से शुक्रिया कहा है। जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा है कि राम मंदिर पर रविशंकर प्रसाद का बयान स्वगतयोग्य है।

उन्होंने कहा कि देश में विकास के एजेंडे पर चुनाव हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। राम मंदिर निर्माण का मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में इसपर कोई विवाद सही नहीं है।


http://bit.ly/2LiQSHQ
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: