उत्तर प्रदेश के उन्नाव से निर्वाचित हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। इस दौरान सत्ता पक्ष के नेताओं ने काफी समय तक मेज थपथपाकर उनका अभिनदंन किया और ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के नारे लगाए। साक्षी महाराज ने अपनी चिरपरिचित शैली में मुस्कुराते हुए संस्कृत में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली।
जैसे ही महासचिव ने भाजपा सांसद का नाम पुकारा सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया और ‘महाराज’ कहकर उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के कई सदस्यों ने हाथ जोड़कर उनको प्रणाम भी किया। बता दें कि पिछले 2 दिनों से नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है।
#WATCH: Slogans of 'Mandir vahin banayenge' were raised in the Lok Sabha as BJP's winning candidate from Unnao, Sakshi Maharaj took oath as a Member of Parliament, in Sanskrit, earlier today. pic.twitter.com/Cr6IQNbXJF
— ANI (@ANI) June 18, 2019
साक्षी महाराज हाल ही में उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब वह पिछले महीने 5 मई को सीतापुर जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोप में बंद भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा था कि हमारे यहां के लोकप्रिय विधायक कुलदीप सेंगर यहां काफी समय से हैं, चुनाव के बाद उनका धन्यवाद करना उचित समझा इसलिए आया। सेंगर चार बार के विधायक हैं और बलात्कार के आरोपी हैं।
सोनिया गांधी ने भी ली शपथ
मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की नेता और रायबरेली से निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी ने भी लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। इस दौरान सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के नेताओं ने काफी समय तक मेजें थपथपाकर उनका अभिनदंन किया। सोनिया गांधी ने हिंदी में शपथ ली। जैसे ही महासचिव ने उनका नाम पुकारा सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों दलों के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया। कांग्रेस के सांसद काफी देर तक मेजें थपथपाते रहे।
#WATCH: Congress MP from UP's Rae Bareli, Sonia Gandhi takes oath as Member of Parliament, amidst desk-thumping applauds by the Opposition. pic.twitter.com/mgCBkoBR5v
— ANI (@ANI) June 18, 2019
‘जय श्रीराम’ के नारे के जवाब में ओवैसी बोले- ‘अल्लाह-हू-अकबर’
इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद चुने गए असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ली। ओवैसी शपथ ग्रहण के लिए जब अपनी सीट से उठे तो सत्ताधारी भाजपा के कुछ सांसदों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम का नारा लगाया। भाजपा सदस्यों को जय श्रीराम का नारा लगाते देखकर ओवैसी ने हाथ से इशारा कर लगाओ-लगाओ कहा। शपथ लेने के बाद उन्होंने जय भीम, अल्लाह-हू-अकबर और जय हिंद का नारा लगाते भाजपा सांसदों को जवाब दिया।
#WATCH: Slogans of Bharat Mata ki Jai and Vande Mataram raised in the Lok Sabha as AIMIM MP from Hyderabad Asaduddin Owaisi comes to take his oath. He concluded his oath with "Jai Bhim! Takbir! Allahu Akbar! Jai Hind!" pic.twitter.com/TGt7bRfDfC
— ANI (@ANI) June 18, 2019
http://bit.ly/2ZwmVWN
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: