उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात शख्स ने एसएमएस के जरिए जान से मारने की धमकी दी है। एसएमएस भेजने वाले ने लिखा है कि वह नेता की हत्या करने के लिए ‘विवश’ है।

मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज ने कहा कि इस अज्ञात व्यक्ति ने जरुरत पड़ने पर प्रधानमंत्री की हत्या करने की बात भी कही है। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) से कहा, ‘मैंने पुलिस को इस खतरे के संबंध में जानकारी दे दी है।’हिन्दी में भेजे गए इस एसएमएस में भेजने वाले ने इस बात के लिए माफी मांगी है कि उसे बेहद मजबूरी में तिवारी की हत्या का फैसला लेना पड़ा है।

दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नीलकांत बख्शी ने कहा कि जल्दी ही इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि तिवारी के निजी फोन पर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर यह एसएमएस आया। उन्होंने यह एसएमएस शनिवार की शाम में देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाशी जारी है।

बता दें कि, इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं जहां शीर्ष नेताओं को इस तरह की धमकी दी गई है। ख़बरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी केरल यात्रा के पहले भी इसी तरह की एक धमकी दिए जाने का भी मामला सामने आया था।

दिल्ली BJP प्रमुख मनोज तिवारी को जान से मारने की मिली धमकी, पीएम मोदी के नाम का भी जिक्र


http://bit.ly/2J1yMFL
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: