इस मुख्यमंत्री ने ईदगाह पहुंच कर दी मुसलमानों को बधाई

प्रदेशभर में आज ईद उल फितर बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर ईदगाह भाठा मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, रोजेदारों ने 30 दिन तक रोजे रखे। ईद आपसी भाईचारे और अमन का त्योहार है। इस मौके पर मैं सबको ईद की दिली मुबारकबाद देता हूं।

इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के पार्षद एजाज ढेबर, रमेश वार्ल्यानी, जामा मस्जिद के इमाम अ​हमद कारी, मोहम्मद अहमद, रुस्तम अहमद सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके पहले ईदगाह में समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की।

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ईद का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग ईद की नमाज के लिए घरों से निकलकर ईदगाह में पहुंचने लगे थे। इस मौके पर लोग जुलूस की शक्ल में ईदगाह मैदान पर पहुंचे और नमाज अदा की और नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी।


http://bit.ly/2XtDF0p
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: