पाक में रमजान की शुरुआत से ही विवाद चल रहा है कि विज्ञान के हिसाब से चांद की शिनाख्त की जाए या पारंपरिक तरीके से उलमा यह काम करेंगे। मंगलवार को यह विवाद खैबर पख्तूनख्वा में तब बढ़ गया, जब यहां के सूचना मंत्री शौकत यूसुफजई ने घोषणा की कि मंगलवार को ईद मनाई जाए।
द डॉन अखबार ने लिखा कि प्रांतीय सरकार के इस फैसले की खबर लगते ही संघीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी पर पलटवार किया और इसे शर्मनाक बताया। इस पर शौकत ने तंज किया है कि मंत्री फवाद मुफ्ती न बनें और धार्मिक विद्वानों को निशाना न बनाएं।
असल में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ने हाल में एक वेबसाइट जारी की है जिसके जरिए इस्लामी त्योहारों की तारीखें तय की जाएंगी। इमरान सरकार के इस कदम का पाकिस्तानी धार्मिक और रुढ़िवादी लोग विरोध कर रहे हैं।
http://bit.ly/2IkYk0f
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

Post A Comment: