कोलकाता: बांग्लादेशी फिल्म अभिनेत्री अंजू घोष बुधवार को यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं।
आयोजन के दौरान, घोष को भाजपा का झंडा सौंपा गया।
जब मीडिया से उनकी वर्तमान नागरिकता की स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया।
1989 में, उनकी फिल्म ‘बेडेर मेये जोसना’ (जोस्ना, द जिप्सी डॉटर) ने बांग्लादेश फिल्म इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने का रिकॉर्ड बनाया।
http://bit.ly/2wIEvKM
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

Post A Comment: