सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार (20 जून) को एक ऐसा विवादास्पद सांप्रदायिक ट्वीट का समर्थन किया गया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान व अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे तैमूर पर एक विवादित ट्वीट को साझा करने के चलते सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई। हालांकि, इसके बाद कंपनी ने उस ट्वीट को हटा लिया।
कंपनी ने मामले में कहा है कि उसके ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ हुई है और उसने जांच के लिए ट्विटर से संपर्क किया है। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार को एक ट्वीट साझा किया गया। यह ट्वीट देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के एक फर्जी खाते से किया गया था।
नीता अंबानी के फर्जी खाते से हिंदी में ट्वीट किया गया था, ‘‘आज हिंदू गोडसे के समर्थन मात्र से डर जाते हैं, जबकि वहीं पर मुसलमान अपने बच्चों का नाम ‘तैमूर’ रखकर भी फक्र महसूस करते हैं।’’ एमटीएनएल ने इस ट्वीट को साझा करते हुए हिंदी में लिखा, ‘‘सच को पचाना मुश्किल है।’’
एमटीएनएल के इस प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया पर कंपनी को काफी लताड़ लगाई गई, जिसके चलते इस ट्वीट को हटा लिया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी.के. पुरवार ने कहा कि कंपनी को उसके ट्विटर खाते से छेड़छाड़ किए जाने का अंदेशा है। उसने जांच के लिए ट्विटर से संपर्क साधा है।’’
पुरवार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘कंपनी ने पासवर्ड बदल दिया है। ट्विटर से सूत्र की पहचान करने के लिए कहा गया है, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।’’ सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने MTNL के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए लिखा, “200 बच्चों की मौत के बाद देश के संचार का सरकारी स्टैंड ? सही लिखा है ऐसे सरकारी “सच को पचाना मुश्किल है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “भैय्या MTNL देश के टुकड़े बाद में कर लेना, पहले ये तीन दिन से फ़ोन लाइन down है यहाँ वो ठीक करवा दो।”
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Mahatma Gandhiji was killed by Nathuram & his ideology similar to @BJP4India !
But Mahatmaji's ideology is eternal, never be killed.@MTNLOfficial pl beware, under BJP rule, you & all PSU are under death threat!#ModiSarkar2https://t.co/3DBF2WCxsP
— Arjun Modhwadia (@arjunmodhwadia) June 21, 2019
200 बच्चों की मौत के बाद देश के संचार का सरकारी स्टैंड ? सही लिखा है ऐसे सरकारी “सच को पचाना मुश्किल है” https://t.co/O1t6TmqrEB
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 20, 2019
भैय्या @MTNLOfficial देश के टुकड़े बाद में कर लेना, पहले ये तीन दिन से फ़ोन लाइन down है यहाँ वो ठीक करवा दो। pic.twitter.com/fs7QvhUXje
— Aisi Taisi Democracy (@AisiTaisiDemo) June 20, 2019
Who’s tweeting from official MTNL handle @rsprasad @OfficeOfRSP https://t.co/FP4GrZUOyV
— Manak Gupta (@manakgupta) June 20, 2019
@AGSawant , you agree with this MTNL handle's view ?
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) June 20, 2019
MTNL हटाकर Official Nathuram Godse करलो…..
— Chandrakant Sahu (@Chnadrakant) June 20, 2019
और अब अपनी नौकरी बचाना भी मुश्किल हो जाएगा आपको भक्त एडमिन महोदय
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) June 20, 2019
To godse ajkl MTNL me sach pacha rha hai
— Salmaan Khan (@zoonpolitikon96) June 20, 2019
इतनी जल्दी तो फ़ोन नहीं लगता जितनी जल्दी ट्वीट आ गया. #MTNL रंग दे तू मोहे भगवा pic.twitter.com/9pja1haxqq
— परितोष चतुर्वेदी (@ParitoshChoubey) June 20, 2019
http://bit.ly/2FCwX1l
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: