भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला जेल में तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा किए हत्याकांड मामले में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सरायकेला जिले के धातकीडीह गांव में बाइक चुराने के आरोप में तबरेज अंसारी (22) की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की थी। जिसके बाद अस्पताल में पीड़ित ने दम तोड़ दिया।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में पहली बार तबरेज हत्याकांड मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि युवक की हत्या का मुझे भी दुख है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन क्या एक झारखंड राज्य को दोषी बता देना सही है? उन्होंने कहा कि सरायकेला की घटना से पूरे झारखंड को बदनाम करना गलत है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा देश एक है।

राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “सदन में कहा गया कि झारखंड मॉब लिंचिंग का अड्डा बन गया है। युवक की हत्या का दुख यहां सभी को है, मुझे भी है और होना भी चाहिए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन क्या एक झारखंड राज्य को दोषी बता देना ये शोभा देता है क्या? फिर तो हमें वहां अच्छा काम करने वाले लोग ही नहीं मिलेंगे। जो बुरा हुआ है और बुरा करते हैं उसे अलग करें। लेकिन सबको कठघरे में रखकर राजनीति तो कर लेंगे, लेकिन चीजें नहीं सुधार पाएंगे। इसलिए पूरे झारखंड को बदनाम करने का हक हमें नहीं है। ये भी हमारे देश के नागरिक हैं। वहां भी सज्जनों की भरमार है।”

पुलिस के अनुसार, तबरेज के पास से चोरी हुई बाइक के अलावा कई और चीजें मिली हैं। हालांकि, इस मामले में एक वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई, जिसमें मंडल पेड़ से बंधे अंसारी को पीटते हुए नजर आ रहा था। साथ ही वीडियो में तबरेज से जबरन जय श्रीराम कहलवाने की कोशिश की गई है। तबरेज को एक पोल से बांधा गया और फिर उसे बुरी तरह से पीटा गया। इसके साथ ही जबरन उससे ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाए गए।

उसके बेहोशी हालत में ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया, पुलिस हिरासत में चार दिन बाद उसकी मौत हो गई। अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सरायकेला पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अंसारी पिछले सोमवार को बाइक से जमशेदपुर से वापस आ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। उन्हें पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।

VIDEO: तबरेज अंसारी की हत्याकांड पर पीएम मोदी ने कहा- ‘युवक की हत्या का दुख मुझे भी है, लेकिन क्या झारखंड राज्य को दोषी बता देना सही है?’


http://bit.ly/31YaEwz
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: