VIDEO: ईद की नमाज़ में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, बोले..?

चांद का दीदार मंगलवार को करने के साथ ही रमजान का पाक माह समाप्त हो गया। आज पूरे बिहार में लोग हर्ष और उल्लास के साथ ईद मना रहे हैं। सुबह से ही ईदगाहों में अकीदतमंदों की भीड़ है।

इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना के गांधी मैदान पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर बिहार के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने नमाज अता की और दुआएं मांगी। रमजमान के अंतिम दौर में सियासत भी तेज रही है।

प्रभात खबर पर छपी खबर के अनुसार, इफ्तार पार्टी के बहाने नेताओं की सियासी जुगलबंदी भी देखने को मिली। वर्ष 1925 से गांधी मैदान में ईद की अता की जा रही नमाज में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फितर की मुबारकवाद दी। साथ ही कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।

सभी धर्मों का सम्मान नहीं करनेवाला धार्मिक नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गयी इबादतों और रोजे से रोजेदारों के घर परिवार के साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आये तथा समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे, यह कामना है।


http://bit.ly/2K2Zm47
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: