हैदराबाद के कचेगुडा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को दो ट्रेनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेनों की टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन की टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन कई लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों की वास्तविक संख्या के बारे में पता नहीं चल सका है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 30 लोगों को चोट आई है।
वहीं, हादसे के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, एक एमएमटीएस ट्रेन थी जबकि दूसरी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन थी।
हैदराबाद में कचेगुडा रेलवे स्टेशन पर आपस में टकराईं दो ट्रेनें, देखें वीडियो
http://bit.ly/36WAALl
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: