भाजपा से राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने शुक्रवार को पार्टी नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे पर हमला किया और आरोप लगाया कि वह विधानसभा चुनाव में अपनी हार के लिए ‘दूसरों’ को जिम्मेदार ठहराकर पार्टी को ‘ब्लैकमेल करने की कोशिश’ कर रही हैं।

फाइल फोटो

बता दें कि, महाराष्ट्र के बीड जिले में अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने गुरुवार को कहा था कि वह अपनी पार्टी से नाखुश नहीं हैं, लेकिन भाजपा उनके पार्टी में बने रहने पर फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। पंकजा मुंडे ने इसका भी संकेत दिया कि वह बीड जिले की पर्ली सीट अपने चचरे भाई और एनसीपी नेता धनजंय मुंडे से इसलिए हारी क्योंकि ‘भाजपा के कुछ नेता’ नहीं चाहते थे कि वह चुनाव जीतें।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने आरोप लगाया कि, ‘वह (पंकजा मुंडे) अपनी हार की जिम्मेदारी किसी ओर के मत्थे मढ़ने की कोशिश कर रही हैं और पार्टी से कुछ प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह कुछ हासिल करने के लिए पार्टी को ब्लैकमेल करने की कोशिश है।’

सांसद ने कहा कि पंकजा मुंडे के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को तकलीफ हुई है। उन्होंने कहा, ‘गोपीनाथ मुंडे को भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा, क्योंकि वह लोगों से जुड़े रहते थे। लेकिन पंकजा के मामले में ऐसा नहीं है। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा की, जातीय राजनीति की और इसलिए वह हारीं।’

भाजपा सांसद संजय काकड़े बोले- BJP को ‘ब्लैकमेल करने की कोशिश’ कर रही हैं पंकजा मुंडे


http://bit.ly/2PHcixf
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: