नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान देश के कई हिस्सों में हुई तोड़-फोड़ को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में टिप्पणी की थी, जिसे लेकर वो अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। यूजर्स कंगना रनौत के बयान की जमकर निंदा कर रहा है। उनके इस बयान को लेकर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने अपने ट्वीट में कंगना रनौत के बयान पर निशाना साधते हुए लिखा, “कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है? यह विशेषाधिकार की आवाज है, जो यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि वह आम आदमी से कितनी बेहतर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर भारतीय प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से टैक्स का भुगतान करता है। प्रत्येक लेनदेन पर जीएसटी लगाया जाता है। अमीर को यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि वो कितना स्पेशल है।”
How ignorant can one be? This is the voice of privilege, trying to show how much better than the common man she is.
FYI, EVERY indian pays tax, either directly or indirectly. GST is levied on each transaction! The rich need to stop thinking they are special! https://t.co/5zkRvvi4Xa
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) December 24, 2019
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “और कोई कितना भी टैक्स दे या न दे… किसी को भी संपत्ति को नष्ट करने का अधिकार नहीं है, चाहे वह सार्वजनिक हो या निजी। न ही किसी अधिकारी को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसक हमले करने या उन्हें रोकने का अधिकार है।”
And irrespective of how much tax anyone pays or doesn't…nobody has the right to destroy property, whether public or private. Nor does any authority have the right to violently attack or detain peaceful protesters. https://t.co/5Li5wvFpbj
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) December 24, 2019
वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी मंगलवार को कंगना रनौत के टैक्स को लेकर दिए गए बयान पर उनकी निंदा की। मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, “हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना हर स्थिति में गलत है। यह मानवता और कानून के खिलाफ है लेकिन यह देश सिर्फ तीन फीसदी लोगों के कर पर आश्रित नहीं हैं। एक सामान्य नौकरीपेशा, यहां तक कि एक दिहाड़ी मज़दूर से लेकर अरबपति तक, देश में हर आदमी टैक्स देता है।”
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “एक दिहाड़ी मज़दूर भी जब बाज़ार से माचिस या नमक का पैकेट ख़रीदकर लाता है तो टैक्स सहित क़ीमत देकर आता है। चंद अरबपतियों से मिलने वाला इनकम टैक्स ही केवल टैक्स नहीं होता है।”
डिप्टी सीएम ने कंगना रनौत की निजी आय में दिहाड़ी मजदूर के योगदान की याद दिलाते हुए कहा, “और हाँ! एक सामान्य दिहाड़ी मज़दूर भी… जब सिनेमा देखने जाता है तो… फ़िल्मी सितारों की करोड़ों की कमाई में योगदान भी देता है और इस देश के लिए टैक्स भी देता है. अब सोचिए कौन किस पर निर्भर है?”
और हाँ! एक सामान्य दिहाड़ी मज़दूर भी…जब सिनेमा देखने जाता है तो …फ़िल्मी सितारों की करोड़ों की कमाई में योगदान भी देता है और इस देश के लिए टैक्स भी देता है. अब सोचिए कौन किस पर dependent है?
3/3— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
बता दें कि, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ के ट्रेलर लॉन्च पर सोमवार को कंगना रनौत ने नागरिकता संशोधन कानून पर हुए विरोध प्रदर्शन के लिए कहा था कि, जब आप विरोध-प्रदर्शन करें, तो पहली चीज यह ध्यान रखें कि यह हिंसा में न बदले। हमारी जनसंख्या में से केवल 3-4 प्रतिशत लोग ही टैक्स देते हैं और बाकी लोग उन्हीं पर निर्भर होते हैं। तो आपको किसने बसें और ट्रेन जलाने, देश में हंगामा करने का अधिकार दिया है?
Kangana Ranaut on #CitizenshipAct: When you protest, the first thing that's imp is that you don't turn violent. In our population, only 3-4% ppl pay tax, others are actually dependent on them. So, who gives you the right to burn buses, trains & to create ruckus in the country? pic.twitter.com/NOUgiHGWhT
— ANI (@ANI) December 23, 2019
बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर साधा निशाना
http://bit.ly/2tRe3kb
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: