उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आग के हवाले की गई रेप पीड़िता की शुक्रवार देर रात दिल्‍ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, रेप पीड़िता ने देर रात 11.40 पर कार्डियक अरेस्ट के बाद आखिरी सांस ली। बता दें कि, उन्नाव में जलाई गई रेप पीड़िता को गंभीर हालत में गुरुवार को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था। पीड़िता का शरीर 90 फीसदी जल चुका था।

उन्नाव

सफदरजंग अस्पताल के बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉक्टर शलभ कुमार ने बताया है कि उनकी मौत रात 11 बजकर 40 मिनट पर हुई। डॉक्टर शलभ कुमार ने बताया, “उन्हें रात 11 बजकर 10 मिनट पर दिल का दौरा पड़ा। हमने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।”

गौरतलब है कि, उन्नाव में गुरुवार तड़के कुछ लोगों ने रायबरेली अपने वकील से मिलने जा रही दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया, जिससे वह करीब 90 प्रतिशल झुलस गई। पीड़िता को इसी दिन शाम लखनऊ लाया गया और तत्पश्चात सफदरगंज अस्पताल में उपचार के लिए पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनका शरीर 90 फ़ीसदी से ज़्यादा झुलस गया था और अस्पताल में भर्ती कराने के वक़्त से ही उनकी स्थिति बेहद नाजुक थी।

बता दें कि, घटना में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़िता ने बताया था कि शिवम त्रिवेदी नाम के शख्स ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर रायबरेली ले जाकर रेप किया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि त्रिवेदी ने मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार रेप करता रहा। युवती ने कहा कि शिवम ने कई शहरों में ले जाकर उसके साथ रेप किया।

जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव में जलाई गई रेप पीड़िता, दिल्‍ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम


http://bit.ly/2rt5gEb
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: