अमृतसर पुलिस ने एक टीवी शो में एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रवीना टंडन

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अजनाला ब्लॉक के ईसाई मोर्चा के अध्यक्ष सोनू जफर ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित शो की वीडियो फुटेज के साथ एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘‘ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।’’

द ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने रवीना, फराह और भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने कहा, ‘‘हमने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इस संबंध में जांच की जा रही है।’’

सोनू जफर ने आरोप लगाया है कि तीन मनोरंजन हस्तियों ने बैकबेंचर्स नामक एक कार्यक्रम में धार्मिक रूप से पवित्र शब्द हलीमुजाह का मज़ाक उड़ाया था।

रवीना टंडन, फराह खान व भारती सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, ‘धार्मिक भावनाएं आहत’ करने का आरोप


http://bit.ly/2EWAPti
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: