झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव नतीजे आज आएंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश में 24 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सभी 24 जिला मुख्यालयों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, इसके लिए चुनाव आयोग ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। सुबह आग 8 बजे से मतगणना शुरू हुई है। सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

फिलहाल एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं। हालांकि, दोपहर बाद तक तस्वीर साफ हो जाएगी की आखिर राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। बता दें कि, राज्य में बहुमत का आंकड़ा 41 है।

जानें लाइव अपडेट:

  • झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस गठबंधन 43 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी सिर्फ 27 सीटों पर आगे चल रही है।
  • चुनाव आयोग ने सभी 81 सीटों के रुझान दिए। बीजेपी 27, झारखंड मुक्ति मोर्चा 25, कांग्रेस 13, आरजेडी 5, सीपीआई 1, निर्दलीय 1, बीएसपी 2 और AJSU 3 सीटों पर आगे चल रही है
  • RJD नेता तेजस्वी यादव बोले- ‘इस चुनाव में महागठबंधन क्लीन स्वीप करने जा रहा है। हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं’
  • झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 68 सीटों को रुझान आए हैं। जिनमें जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को 36, बीजेपी को 22, जेवीएम को 4, बीएसपी को 2 और आजसू को 2 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
  • जेएमएम के हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से 664 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं, BJP प्रत्याशी साइमन माल्टो पीछे हैं
  • चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 56 सीटों को रुझान आए हैं। जिनमें जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को 30, बीजेपी को 19 और आजसू को 2 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है
  • चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 48 सीटों को रुझान आए हैं। जिनमें जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को 25, बीजेपी को 17 और आजसू को 2 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है
  • चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 37 सीटों को रुझान आए हैं। जिनमें जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को 20, बीजेपी को 13 और आजसू को 2 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
  • पहले दौर की मतगणना पूरी हो गई है। बीजोपी की लुईस मरांडी दुमका से 3209 वोटों से आगे चल रही है। वहीं, जेएमएण के हेमंत सोरेन पीछे चल रही हैं।
  • सिल्ली सीट से एजेएसयू AJSU प्रमुख सुदेश महतो पीछे चल रहे हैं। जेएमएम की सीमा महतो आगे उनसे आगे हैं। गढ़वा से मिथलेश ठाकुर और जेएमएम प्रत्याशी 2000 वोट से आगे चल रहे हैं।
  • अब तक आए 18 सीटों के रुझानों में जेएमएम को 8, बीजेपी को 7, कांग्रेस को 5 और आरजेडी को 1 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
  • चुनाव नतीजों के लिए रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है।

 

 

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: वोटों की गिनती शुरू, जानें लाइव अपडेट


http://bit.ly/35T02R2
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: