उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने बढ़ते अपराध पर अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 100 फीसदी अपराध मुक्ति की गारंटी तो खुद भगवान राम भी नहीं दे पाए होंगे। उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अपराध

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक रेप पीड़िता को आरोपी और उसके कुछ साथियों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में युवती 90 फीसदी जल चुकी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना को लेकर किए गए एक सवाल पर उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य-रसद और नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने शर्मनाक बयान दिया।

प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री धुन्नी सिंह ने कहा, “जब समाज है तो समाज में ये कह देना कि 100% क्राइम नहीं होगा। ये स्योरिटी तो मुझे नहीं लगता कि भगवान राम ने भी दे पाई हो। तो 100% नहीं है लेकिन ये स्योरिटी जरूर है कि क्राइम हुआ है तो जेल जाएगा और उसके सजा कड़ी से कड़ी मिलेगी। ये तय है।”

बता दें कि, उन्नाव में आग के हवाले की गई बलात्कार पीड़िता 90 फीसदी तक जल गई है और उसकी हालत बेहद गंभीर है। खबरों के मुताबिक, पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता का इलाज सरकारी खर्च पर कराए जाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

VIDEO: बढ़ते अपराध पर योगी के मंत्री बोले- 100% क्राइम नहीं होगा, ये गारंटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाए होंगे


http://bit.ly/38gCVl6
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: