भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नए साल में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से तल्खी दूर होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि, ‘जो बीत गई सो बीत गई।’

प्रशांत किशोर

नए साल के मौके पर अपने आवास पर अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने आशा जताई कि राज्य में लोग उसी उत्साह से वोट करेंगे जैसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिखाया था, जब गठबंधन को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी। नववर्ष के मौके पर वह क्या संदेश देना चाहेंगे, पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘कामना है कि नया साल बिहार के लोगों के लिए शांति और समृद्धि लाए। लोग NDA को वैसा ही आशीर्वाद दें, जैसा पिछले साल संसदीय चुनाव में दिया था।’

JDU नेता प्रशांत किशोर और उनके बीच तल्खी के बारे में पूछे जाने पर सुशील मोदी ने कहा। ‘जो बीत गई सो बीत गई।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि NDA खेमे से कटुता, द्वेष और अविश्वास दूर होगा। बता दें कि, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और जद (यू) में एक बार फिर से दरार बढ़ती दिख रही है? JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सुशील कुमार मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार (31 दिसंबर) को कहा था कि हार के बाद भी परिस्थितिवश उप मुख्यमंत्री बने सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है। (इंपुट: भाषा के साथ)

प्रशांत किशोर और उनके बीच तल्खी के बारे में पूछे जाने पर जानिए क्या बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी


http://bit.ly/2QCIJx5
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: