मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार देर रात एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है। इस घटना के पीछे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मृतक पायलट की पहचान ट्रेनर अशोक मकवाना और प्रशिक्षु पीयूष सिंह चंदेल के रूप में हुई है। इस घटना के पीछे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। आशंका है कि कोहरे के कारण पायलट को रनवे का अंदाजा नहीं लग, जिससे विमान करीब 80 से 100 मीटर दूर खेत में जा गिरा।
खबरों के अनुसार, एयरक्राफ्ट चाइम्स एकेडमी का था और पायलट रात के अंधेर में विमान को लैंड कराने की कोशिश कर रहे थे। लैंडिग के वक्त विमान खेत में जा गिरा और क्रैश हो गया।
Madhya Pradesh: Two killed after a trainer aircraft of an aviation academy crashed in Sagar district, late night on January 3. The deceased pilots have been identified as trainer Ashok Makwana and Trainee Piyush Singh Chandel. pic.twitter.com/GKLLK8zg4Y
— ANI (@ANI) January 3, 2020
इस घटना पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।”
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सागर के ढाना में ट्रेनी एयरक्राप्ट के क्रैश होने से पायलेट व को-पायलेट के मारे जाने का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें व परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।”
मध्य प्रदेश: सागर में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलटों की मौत
http://bit.ly/37yZ4K3
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: