बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पर्सलन लाइफ को लेकर भी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। यह दोनों ऐसे बॉलीवुड सिलेब्स हैं जिनकी अब हर ओर चर्चा होती है। यही नहीं, वे सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म्स पर एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करते रहते हैं। इसका अंदाज सारा अली खान के लेटेस्ट पोस्ट पर कार्तिक के कमेंट से लगाया जा सकता है।
दरअसल, सारा अली खान ने हाल ही में अपनी और कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जो कि उनकी आने वाली फिल्म ‘लव आज कल’ से है। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘जब जोई से मिला वीर।’ सारा के इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे है और उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस बीच, सारा के पोस्ट पर अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी कंमेंट किया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वॉट्सऐप तो चेक कर।’
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अब कार्तिक ‘लव आज कल’ के अलावा ‘दोस्ताना 2’, ‘भूल भुलैया 2’ जैसे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगे। वहीं, सारा ‘लव आज कल’ के अलावा ‘कुली नं 1’ के रीमेक में वरुण धवन के ऑपोजिट दिखेंगी।
वहीं, सारा की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘सिंबा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन किया था।
सारा अली खान ने शेयर की तस्वीर तो कार्तिक आर्यन ने किया ये कमेंट
http://bit.ly/2TY9XBD
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter





Love was in the air…
will be everywhere 
#LoveAajKal
#valentinesday
Post A Comment: