हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेता वरुण धवन बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इस बीच, वरुण धवन ने अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया तो अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने उसे शेयर करते हुए बेहद फनी कॉमेंट कर डाला। जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे है।

श्रद्धा कपूर

दरअसल, वरुण धवन ने 13 जनवरी को फिल्म ‘मिस्टर लेले’ का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में वरुण धवन का अंदाज काफी अलग लग रहा है। पोस्टर में वरुण के हाथ में बंदूक और कमर पर बेल्ट बांधे नजर आ रहे हैं और हैंड्स अप पोज में है। इस फनी पोस्टर पर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। वरुण धवन के इस पोस्टर पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे है, लेकिन इन सबमें श्रद्धा कपूर के रिएक्शन ने सबका खूब ध्यान खींचा है।

श्रद्धा ने फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के अपने इस को-स्टार का पोस्टर देखा तो उन्हें तो जैसे टीज करने का मौका मिल गया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे तुमने मेरे पापा का कच्छा चुरा लिया है। लव इट चिरकुट।’ इसके साथ श्रद्धा ने पर्पल हार्ट भी बनाया। श्रद्धा कपूर के साथ-साथ और भी कई बॉलीवुड कलाकारों ने वरुण धवन के पोस्टर पर कमेंट किया है।

वरुण धवन की यह फिल्म शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे वहीं प्रॉडक्शन करण जौहर का होगा। पोस्टर के साथ यह जानकारी भी शेयर की गई है कि मूवी को अगले साल 1 जनवरी के मौके पर रिलीज किया जाएगा। वरुण धवन ‘मिस्टर लेले’ के अलावा जल्द ही फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, प्रभु देवा, राघव जुयाल, धर्मेश और सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं।

वरुण धवन ने शेयर किया फिल्म ‘मिस्टर लेले’ का पोस्टर, अभिनेता को चड्ढी में देख श्रद्धा कपूर ने किया फनी कमेंट


http://bit.ly/36QF59L
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: