भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) हिंसा मामले में सरकार से वीसी जगदीश कुमार को हटाने को कहा है। बता दें कि, गुरुवार को ही मंत्रालय ने कहा है कि वीसी को हटाना समस्या का समाधान नहीं है। विश्वविद्यालय के छात्र भी वीसी को हटाने की मांग कर रहे है।

मुरली मनोहर जोशी
फाइल फोटो: Times of India

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुरली मनोहर जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दो बार वाइस चांसलर को सलाह दी थी कि वह विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस के मुद्दे को हल करने के लिए कुछ उचित कदम उठाते हुए मुद्दे को हल करने वाले फॉर्मूले को लागू करें। उन्हें शिक्षकों और छात्रों से बात करने की भी सलाह दी गई थी।’

भाजपा के दिग्गज नेता ने कहा लिखा, ‘यह चौंकाने वाली बात है कि सरकार के प्रस्ताव को लागू नहीं करने के लिए वीसी अडिग हैं। यह रवैया निंदनीय है और मेरी राय में ऐसे वीसी को पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’

बता दें कि, इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाना समाधान नहीं है। बता दें कि जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों द्वारा की गई मारपीट के बाद वीसी जगदीश कुमार को देशभर से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उधर विश्वविद्यालय में हुए इस हमले के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

JNU हिंसाः BJP के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने JNU के कुलपति को हटाने की मांग की


http://bit.ly/37YlWmJ
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: