दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार की शाम को नकाबपोश बदमाशों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर किए गए हमले की जिम्मेदारी खुद को हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले पिंकी चौधरी ने ली है। पिंकी चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो भी देश विरोधी गतिविधियां करेगा उसका अंजाम जेएनयू के छात्रों की तरह होगा।

पिंकी चौधरी

वायरल वीडियो में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा, “जो गतिविधियां हुईं हमें बर्दाश्त नहीं हैं। ये लोग हमारे देश में रहते हैं, हमारे देश का खाते हैं और हमारे देश में ही शिक्षा प्राप्त कर रहे है। यह लोग क्या चाहते है। हमारे देश में ऐसी गतिविधियां हिंदू रक्षा दल बर्दाश्त नहीं करेगा। देश विरोधी गतिविधियां, अगर हमारे यहां कोई करेगा, तो उसे इसी तरह का जवाब दिया जाएगा जैसे हमने कल शाम को दिया और इसकी जिम्मेदारी हम लोग लेते हैं। हमारे धर्म के खिलाफ, इतना गलत बोलना किस तरह का इन लोगों का व्यवहार है। कई वर्षों से जेएनयू कम्यूनिस्टों का अड्डा बना हुआ है और ऐसे अड्डे हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। पहले से ही हम लोग अपने धर्म के लिए अपने प्राण न्योछावर करने को तैयार रहते हैं।”

पिंकी चौधरी ने आगे कहा, “ऐसी गतिविधियां हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये कल की जो जिम्मेदारी है, सारी जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल लेता है। अगर आगे भी किसी ने ऐसी देश विरोधी गतिविधियां करने की कोशिश की तो हम ऐसी ही कार्रवाई आगे भी यूनिवर्सिटियों में कराएंगे। यह सारी जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल लेता है।”

गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोश बदमाशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। JNU में हुई हिंसा में तकरीबन 30 छात्र घायल हुए हैं। इस मारपीट में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को काफी चोटें आई हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है जिसने कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया है। अब तक किसी तरह की गिरफ्तारी न होने पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। विपक्ष और जेएनयू छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया।

बॉलीवुड सिलेब्रिटीज स्वरा भास्कर, शबाना आजमी, तापसी पन्नू, नेहा धूपिया, टविंकल खन्ना, रितेश देशमुख, कृति सैनन, अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप, अपर्णा सेन, विशाल ददलानी, विशाल भारद्वाज, सुशांत सिंह, अर्पणा सेन जैसे तमाम बॉलिवुड सितारों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा की निंदा की है।

VIDEO: हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी ने ली JNU हमले की जिम्मेदारी, कहा- ‘हम ऐसी ही कार्रवाई आगे भी यूनिवर्सिटियों में कराएंगे’


http://bit.ly/2tzFUFh
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: