दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है, चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 70 सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनावी मुकाबले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है।
बता दें कि, दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है। ऐसे में सभी दलों की तरफ से लगातार जीत के दावे किए गए हैं।
जानें लाइव अपटेड
- नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के सरदार पटेल विद्यालय बूथ संख्या 114 पर #EVM काम नहीं कर रही है
- दिल्ली विधानसभा चुनाव: EVM में तकनीकी समस्या के कारण यमुना विहार के C10 ब्लॉक बूथ पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। घटनास्थल पर चुनाव आयोग की तकनीकी टीम मौजूद है। (ANI)
- भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भाजपा से राजेश गहलोत और कांग्रेस से सुमेश शौकीन और आप से वर्तमान विधायक गुलाब सिंह यादव हैं उम्मीदवार।
- ओखला के शाहीन बाग में शाहीन पब्लिक स्कूल के बाहर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन। AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान, कांग्रेस के परवेज हाशमी और BJP के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी के बीच हैं मुकाबला।
- दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूँ कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें: अमित शाह
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं: पीएम मोदी
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू, जानें लाइव अपटेड
http://bit.ly/2UC4zoa
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter

Post A Comment: