दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले आरोप-प्रत्यारोप के बीच हिंसा की ख़बरे भी सामने आने लग गई है। देर रात आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि AAP विधायक पर भाजपा के गुंडों ने हमला कर दिया है और पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।

संजय सिंह

संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर बीजेपी के गुंडों ने हमला कर दिया है। पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और गुंडों के खिलाफ कार्यवाही करें।’

आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए मॉडल टाउन से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा, ‘नशे में धुत्त आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने एक दलित बच्चे को मारा, जब जनता रोकने आई तो उसके साथ आई बदमाशों ने पत्थर भी चलाये और हवाई फायर किए। मॉडल टाउन के लाल बाग में आप उम्मीदवार के साथ हथियार बंद गुंडे घूम रहे हैं।’

बता दें कि, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आज (शनिवार, 8 फरवरी) मतदान होना है और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है। ऐसे में सभी दलों की तरफ से लगातार जीत के दावे किए गए हैं।

दिल्ली: वोटिंग से पहले संजय सिंह का गंभीर आरोप- AAP विधायक पर BJP के गुंडों ने किया हमला


http://bit.ly/37aUjFW
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: