दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ गांव में महरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी। इस हमले में आप के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। नरेश पर गोलियों से हमला उस वक्त हुआ जब वह चुनावी नतीजे आने के बाद मंदिर से वापस लौट रहे थे।

दिल्ली

पुलिस ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक और उनके समर्थक विधायक के निर्वाचन क्षेत्र महरौली में एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। सूत्रों के अनुसार महरौली के विधायक के काफिले पर सात गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने दावा किया कि पार्टी स्वयंसेवक अशोक मान की हमले में मौत हो गई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ महरौली से विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या… मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव।’’

आप के सोशल मीडिया प्रभारी अंकित लाल ने ट्वीट किया, ‘‘आप विधायक नरेश यादव और उनके समर्थकों के काफिले पर गोलियां चलाई गईं… दूसरी कार में सवार बदमाशों ने फोर्टिस के पास उनपर गोलियां चलाई। एक व्यक्ति की मौत और एक घायल।’’ थोड़ी देर बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘काफिले पर पीछे से हमला हुआ था। दो साथियों को गोली लगी। इस हमले में अशोक मान जी की मौत हो गई, हरेंद्र जी घायल हैं। हरेंद्र जी के पैर में गोली लगी है और वह फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। वह खतरे से बाहर हैं।’’

दक्षिण पूर्व के एडिशनल डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक, “जांच में खुलासा हुआ है कि हमले में एक ही शख्स शामिल था और उसके निशाने पर AAP विधायक नरेश यादव नहीं थे। हमलावर विशेष रूप से उस व्यक्ति को निशाना बनाने के लिए आया था, जिसकी मौत हो गई।”

बता दें कि, मंगलवार को हुई मतगणना में दक्षिणी दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी नरेश यादव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की कुसुम खत्री को 18161 वोट से हराकर जीत हासिल की थी। नरेश यादव को इस बार जहां 62417 वोट प्राप्त हुए हैं, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार कुसुम खत्री 44256 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। इनके मुकाबले कांग्रेस उम्मीदवार एए महेंदर चौधरी को महज 6952 वोट से ही संतोष करना पड़ा। बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में भी महरौली सीट पर नरेश यादव ने जीत हासिल की थी।

दिल्ली: AAP विधायक के काफिले पर देर रात हमला, एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत, एक घायल


http://bit.ly/31KWwa8
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: