देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा। आज यह तय हो जाएगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। कुछ ही घंटों बाद यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली में क्या केजरीवाल डटे रहेंगे या फिर बीजेपी तमाम एग्जिट पोल्स के अनुमानों को उलटते हुए कोई उलटफेर करेगी? बता दें कि, एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डालेंगे तो आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है। आप ने 2015 में शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE
- दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा- मैं नर्वस नहीं हूं, मुझे विश्वास है कि आज का दिन #BJP के लिए अच्छा होगा। हम दिल्ली में पावर में आ रहे हैं। 55 सीटें भी आ जाएं तो आश्चर्य नहीं
दिल्ली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती शुरू, जानें लाइव अपटेड
http://bit.ly/2H9RCdi
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: