अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा के घर एक नन्ही परी आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बेटी का जन्म सेरोगेसी के माध्यम से हुआ है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा है।
बच्ची का जन्म 15 फरवरी को हुआ था। हालांकि, शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने इसकी जानकारी अब सार्वजनिक करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया है कि उनके घर पर लक्ष्मी का जन्म हुआ है और वो इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करती हैं। शिल्पा के ऐसे अचानक मां बनने की खबर से सभी हैरान हैं, फैंस भी हैरान हैं।
उन्होंने अपनी नन्ही बेटी को ‘जूनियर एसएसके’ का टैग दिया। बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, “समिशा शेट्टी कुंद्रा… जन्म- 15 फरवरी 2020.. घर में जूनियर एसएसके का स्वागत है.. संस्कृत में ‘सा’ का अर्थ ‘पाना’ होता है, और रूसी में ‘मिशा’ का अर्थ ‘कोई भगवान जैसा’ होता है..।”
जैसे ही शिल्पा शेट्टी ने इस तस्वीर के साथ यह जानकारी शेयर की, यह वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर सभी लोग शिल्पा और राज कुंद्रा को बधाई दे रहे हैं। फैंस भी बेहद खुश हैं।
बता दें कि, यह शिल्पा शेट्टी की दूसरी संतान है। शिल्पा और राज ने वर्ष 2009 में शादी की थी। 2012 में शिल्पा ने पहले बच्चे (बेटा वियान) को जन्म दिया था। शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय भी हैं।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा एक बार फिर बने मम्मी-पापा, घर आई नन्ही परी, देखिए पहली तस्वीर
http://bit.ly/39Tyi0k
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter

𝐒𝐚𝐦𝐢𝐬𝐡𝐚 𝐒𝐡𝐞𝐭𝐭𝐲 𝐊𝐮𝐧𝐝𝐫𝐚
‘Sa’ in Sanskrit is “to have”, and ‘Misha’ in Russian stands for “someone like God”. You personify this name – our Goddess Laxmi, and complete our family. ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ~ Please bestow our angel with all your love and blessings
~ Ecstatic parents: Raj and Shilpa Shetty Kundra Overjoyed brother: Viaan-Raj Kundra . . . . . . . . . #SamishaShettyKundra
Post A Comment: