कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शनिवार (8 फरवरी) को दिल्ली में अपने परिवार के साथ जाकर मतदान किया। लेकिन अभिनेत्री का दिल्ली में वोट डालना कुछ लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू को ट्रोल करना शुरू कर दिया, क्योंकि वह मुंबई में रहती हैं।

तापसी पन्नू

दरअसल, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने दिल्ली में अपना वोट डालने के बाद ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया। इस तस्वीर में वो अपने माता-पिता और बहन के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें सभी इंक लगी अपनी उंगली दिखाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा “पन्नू परिवार ने मतदान कर दिया है। क्या आपने किया?” उनकी इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। एक यूजर ने उनका नाम मुंबई की मतदाता सूची में स्थानांतरित नहीं होने को लेकर आलोचना की।

तापसी पन्नू द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर पर एक ट्विटर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “मुंबई में रहने वाले लोग क्यों हमारे लिए निर्णय ले रहे हैं, तापसी को मुंबई गए हुए काफी वक्त हो गया है। उन्हें अब अपने मतदान को भी स्थानांतरित कर लेना चाहिए।”

यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए तापसी ने कहा कि किसी को भी उनकी नागरिकता पर सवाल करने का अधिकार नहीं है क्योंकि वह उन लोगों से ज्यादा दिल्ली की हैं जो यहां केवल रहते हैं लेकिन कोई योगदान नहीं करते। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “मैं मुंबई से ज्यादा दिल्ली में ही रहती हूं। दिल्ली से ही मेरी इनकम पर टैक्स लगता है और बाकियों की अपेक्षा मैं कहीं ज्यादा दिल्ली वाली हूं, जो यहां रहते जरूर हैं, लेकिन शायद ही अपना योगदान देते होंगे। कृपया मेरी नागरिकता पर सवाल न उठाएं, खुद की और अपने योगदान की फिक्र करें।”

एक अन्य ट्वीट में तापसी ने लिखा, “और यह भी बताना चाहूंगी कि आप किसी लड़की को दिल्ली से बाहर कर सकते हैं, लेकिन आप उस लड़की से दिल्ली को बाहर नहीं निकाल सकते हैं और मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, यह बताने वाले आप कोई नहीं है। मुझे लगता है कि मेरा जवाब आपको यह बताने के लिए पर्याप्त है कि मैं कितना दिल्ली की रहने वाली हूं।”

बता दें कि, वोट डालने के लिए तापसी एक दिन पहले ही दिल्ली आ गईं थीं। उन्होंने फ्लाइट से एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के कैप्शन में तापसी ने लिखा था, ‘काम से एक शॉर्ट ब्रेक ताकि वोट पक्का कर सकूं।’ इस तस्वीर में तापसी के साथ उनकी मां नजर आ रही थीं।

बता दें कि, तापसी पन्नू दिल्ली की रहनी वाली हैं। हालांकि, वह काम मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में करती हैं। तापसी की अगली फिल्म ‘थप्पड़’ 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है। यह कोई ऐसा पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया हो। वो अक्सर ट्रोल करने वालों को जवाब देती रहती है।

दिल्ली में वोट देने के लिए यूजर ने तापसी पन्नू को किया ट्रोल, अभिनेत्री ने ट्रोलर को करारा जवाब देकर की बोलती बंद


http://bit.ly/2vhiNQR
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: