मुंबई में पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ जारी प्रदर्शन में गुरुवार को पुलिस ने शहर के एक अखबार के एक वरिष्ठ फोटो पत्रकार की कथित तौर पर पिटाई कर दी।

मुंबई

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना तब हुई जब मुंबई प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव एवं एक अखबार के फोटो पत्रकार आशीष राजे नागपाड़ा इलाके में शाहीन बाग प्रदर्शन की तर्ज पर हो रहे ‘मुंबई बाग’ प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।

जब वह प्रदर्शन स्थल पर जा रहे थे तो दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया और मारपीट की। इस घटना से जुटा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

घटना के दौरान मौजूद एक अन्य फोटो जर्नलिस्ट ने कहा कि राजे को अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला की उसकी जांघ पर चोट लगी है। मुंबई प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र जोरे ने एक बयान में कहा कि पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाना चाहिए।

टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इसके सदस्यों ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे को उठाया। अनिल देशमुख ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। (इंपुट: पीटीआई के साथ)

VIDEO: फोटो पत्रकार पर मुंबई पुलिस का कायरना हमला, CAA विरोधी प्रदर्शन कवर करने गए थे पत्रकार


http://bit.ly/2GYuajf
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: