मध्य प्रदेश के धार जिले गंधवानी पुलिस चौकी इंचार्ज नरेन्द्र सूर्यवंशी का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में सूर्यवंशी सरेआम अपनी पत्नी को पीटते हुए नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी को जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

मध्य प्रदेश

बताया जा रहा है कि पत्नी ने थाना इंचार्ज को किसी दूसरी महिला के साथ रंगेहाथों पकड़ा था और उनके अवैध संबंध का विरोध किया था। इससे आग-बबूला होकर सूर्यवंशी ने सरेआम अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसकी बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच की, जिसके बाद आरोपी थाना इंचार्ज सूर्यवंशी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

वीडियो में थाना इंचार्ज पत्नी को घसीटते हुए लाते और उन पर लात-घूंसे चलाते हुए दिख रहे हैं। आरोपी थाना इंचार्ज अपनी पत्नी को बालों से घसीटकर जमीन पर गिराते हुए पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की। एचडीओपी मनावर ने बताया, नरेंद्र को जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नरेंद्र सूर्यवंशी का परिवार इंदौर में रहता है। किसी ने उनकी पत्नी को सूचना दी कि थाना प्रभारी के गंधवानी के शासकीय आवास पर पिछले दो तीन दिन से कोई युवती रह रही है। इसके बाद उनकी पत्नी अपने बेटे के साथ गंधवानी पहुंची और हंगामा कर दिया। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मामला शांत कराया।

VIDEO: अवैध संबंध का विरोध करने पर थाना प्रभारी ने अपनी पत्नी को सरेआम पीटा


http://bit.ly/2Hm0pJo
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: