कोलकाता में रविवार (2 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह की एक रैली के दौरान भाजपा के समर्थकों ने ‘देश के गद्दारों को गोली मारो…’ के नारे लगाए गए थे। अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता के शहर में कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की थी। गृह मंत्री की रैली के दौरान एक बार फिर भड़काऊ नारे सुनाई दिए। यहां दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा एक जनसभा में दिया गया नारा, ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…को’ सुनाई दिया। सामने आए वीडियो फुटेज में लोगों को भगवा रंग के कपड़े पहने और भाजपा के झंडे लहराते हुए नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान लोगों को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘देश के गद्दारों को गोली मारो…’
A few days back@AmitShah ~ "Statements like 'goli maro' and 'Indo-Pak match' should not have been made. Our party has distanced itself from such remarks,"
But perhaps 4 d very 1st time in WB "Goli maaro" slogan in public#GoBackAmitShahpic.twitter.com/4SbNOmSF08
— Amartya Das (@Amartya_13) March 1, 2020
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में भड़काऊ नारे लगाने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
West Bengal: Three BJP workers arrested after a complaint was registered at New Market Police Station against them for raising 'desh ke ghaddaron ko…’ slogans in Esplanade area in Kolkata yesterday.
— ANI (@ANI) March 2, 2020
बता दें कि, अभी हील ही में भगवा रंग की टी-शर्ट और कुत्रे पहने पांच से छह व्यक्तियों ने दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी सीएए के समर्थन में और ‘‘देश के गद्दारों को, गोली मारो..’’ जैसे नारे लगाए थे। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा देखने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों को रोका और उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है। कई इलाकों में भड़की हिंसा में अब तक 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हिंसा में हेड कांस्टेबल रतनलाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर अंकित शर्मा की भी मौत हो गई।
http://bit.ly/2uIHPZ2
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: