प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के आखिरी दिन मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर ऐलान कर सकते हैं।

    मोदी

    बता दें कि, अभी हाल में ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई चर्चा में पीएम मोदी ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर बातचीत की थी। पीएम के साथ इस मीटिंग में कई मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की अपील की थी।

    गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। इससे पहले पीएम मोदी के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान करने की संभावना है।

    गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में 16 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख से ज़्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं। आम जनता से लेकर खिलाड़ी, एक्टर और नेता सभी इसकी चपेट में आ चुके हैं। खेल जगत के कई बड़े नाम अपने आप को इस वायरस से बचाने में नाकाम रहे हैं।

    कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कर सकते हैं ऐलान


    https://bit.ly/2V1zZEa
    📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
    Share To:

    inkPoint Media

    Post A Comment: