कोरोना लॉकडाउन के कारण अपने गांव जाने की योजना बना रहे पचास से अधिक मजदूरों में से एक ने सहायता के लिए दिल्ली पुलिस को कॉल किया जिसके बाद उन सभी को समझा बुझाकर राशन उपलब्ध कराया गया।

फाइल फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को संगम विहार के निवासी मनोज यादव नामक मजदूर ने दक्षिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-एक परमिंदर सिंह को कॉल कर बताया कि पचास मजदूरों को तत्काल राशन की आवश्यकता है। पुलिस ने कहा कि यादव ने डीसीपी को यह भी बताया कि भोजन की व्यवस्था न होने के कारण मजदूर बिहार के सुपौल स्थित अपने गांव जाने की योजना बना रहे थे।

संगम विहार के सहायक पुलिस आयुक्त को इसकी सूचना दी गई जिन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी को मजदूरों की सहायता करने का निर्देश दिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जरूरतमंद मजदूरों की सूची बनाई गई और एक भद्र नागरिक की सहायता से प्रत्येक मजदूर को बारह किलोग्राम राशन दिया गया और उन्हें समझाया गया कि परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस ने कहा कि सभी मजदुर अब संतुष्ट हैं और उन्होंने दिल्ली छोड़ने का विचार त्याग दिया है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 24 मार्च को 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी लेकिन अब इसकी अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है।

लॉकडाउन: दिल्ली छोड़कर बिहार जाने की सोच रहे 50 मजदूरों को पुलिस ने दिया राशन


https://bit.ly/2VGx0A6
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter

Post A Comment: