देश में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में रसोई गैस की कीमत में कटौती करके पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।
देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला तरलीकृत पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है। वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी के 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 744 रुपये, 774 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये हो गया है।
वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश:1,285.50 रुपये, 1,348.50 रुपये, 1,234.50 रुपये और 1,402 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 96 रुपये, 101.50 रुपये, 96.50 रुपये, 99.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है।
दिल्ली में पहले गैस सिलेंडर 805.50 रुपये का मिल रहा था। यह कीमत एक अप्रैल से लागू है।लॉकडाउन के बीच इस कटौती को आम आदमी के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। बता दें कि, कोरोना वायरस महामारी से भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के देशों में मंदी जैसे हालात हो गए हैं। इसके चलते कारोबारी गतिविधियां लगभग ठप सी हो गई हैं।(इंपुट: आईएएनएस के साथ)
कोरोना लॉकडाउन के बीच रसोई गैस की कीमतों में राहत, दिल्ली में 61 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
https://bit.ly/2UQCA2C
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: