A biography of Watercolor Artist Moazzambeg Mirza
Liquor tycoon Vijay Mallya loses his High Court appeal in UK against his extradition order to India, reports PTI
Tina Ambani pens emotional note for Mukesh Ambani on birthday days after writing heartfelt note for Akash Ambani and Shloka Mehta
“इसमें भी हिंदू-मुसलमान एंगल ना ढूँढे”, पालघर मॉब लिंचिंग की घटना पर बोले अनुराग कश्यप
Video of currency notes in Indore falsely viral as ‘Muslim conspiracy’ to spread coronavirus
कोरोना लॉकडाउन के दौरान पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी का हाथ काट गया जबकि दो लोगों को घायल कर दिया। पंजाब के पटियाला शहर में कर्फ्यू की अनुमति के बारे में पूछे जाने पर लोगों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया। पांच सशस्त्र निहंगों के एक समूह, जो एक वाहन में यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें पटियाला में एक सब्जी बाजार में रुकने के लिए कहा।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “उन्हें कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा गया। वे नाराज हो गए और जवाबी कार्रवाई में उन्होंने पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों पर तेज धार वाले हथियारों से हमला कर दिया।” हमले में एक सहायक उप-निरीक्षक का हाथ कट गया, जबकि दो अन्य को कई चोटें आईं।
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने ट्वीट करके कहा, “आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला के सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया। घटना में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ कट गया।” उन्होंने कहा कि पीजीआई के पूर्ण समर्थन के लिए मैं आभारी हूं।
उन्होंने कहा, “पीजीआई के निर्देशक ने मुझे बताया कि सर्जरी पहले ही दो वरिष्ठ सर्जनों द्वारा शुरू की जा चुकी है जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हम सभी वाहेगुरु से उनके पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।” पुलिस ने आरोपियों को गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया।
In an unfortunate incident today morning, a group of Nihangs injured a few Police officers and a Mandi Board official at Sabzi Mandi, Patiala. ASI Harjeet Singh whose hand got cut-off has reached PGI Chandigarh.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 12, 2020
पटियाला सब्जी मंडी में जाने से रोकने पर पुलिस पर हमला
कई पुलिस वाले जख्मी
शर्मनाक
#Nihangs @LambaAlka @BhootSantosh @SanjayV_INC @RiituS @speedytohike @Manjeet_369_ pic.twitter.com/Wx7xQxFYZK
— Jatinder Kumar ( Tony ) (@tonyJatinder9) April 12, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद जख्मी को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कलाई कटने से जख्मी हुए एएसआइ की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)
पंजाब के पटियाला में पुलिस टीम पर हमला, ASI का हाथ कटा, दो अन्य जख्मी
https://bit.ly/3a3REzx
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: