प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नौ बजे नौ मिनट’ के आह्वान का पालन करते हुए करोड़ों देशवासियों ने रविवार रात नौ मिनट तक अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। जहां कुछ लोगों ने दीये के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की तो वहीं कुछ लोगों ने इस अवसर पर पटाखे जलाने वालों की आलोचना की। वहीं, दूसरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महिला नेता खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाती नज़र आई। उन्होंने कोरोना वायरस को भगाने के लिए हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हवाई फायरिंग

न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जब देश के लोग दीये, मोमबत्ती और मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर एकजुटता का सन्देश दे रहा था, तो वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी (Manju Tiwari) खुलेआम हवाई फायरिंग कर रही थीं। दीप जलाने के बाद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंजू तिवारी अपने घर की छत पर रिवाल्वर से फायरिंग कर रही हैं। अपने इस वीडियो को लेकर अब भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे है।

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नौ बजे नौ मिनट’ के आह्वान का पालन करते हुए करोड़ों देशवासियों ने रविवार रात नौ मिनट तक अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। खुद प्रधानमंत्री ने भी कुछ पल के लिए पीएमओ के लाइटें बंद करवा दीं। इसके बाद उन्होंने खुद दीप जलाकर इस अभियान में अपना योगदान प्रदर्शित किया।

उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर दीप जलाते हुए चार तस्वीरें साझा की। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक श्लोक भी लिखा, “शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥ वही, कई केंद्रीय मंत्रियों और जानी मानी हस्तियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मोमबत्तियां जलाते हुए वीडियो क्लिप और खुद की तस्वीरें साझा की।

उत्तर प्रदेश: BJP महिला जिलाध्यक्ष ने उड़ाई कानून की धज्जियां, कोरोना वायरस को भगाने के लिए की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल


https://bit.ly/3dWIqrZ
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: