हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा का एक ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर हंसल मेहता ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है।
दरअसल, अनुभव सिन्हा ने सोमवार (13 अप्रैल) को भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मुझे यकीन है कि ज्योतिरादित्य सिंदिया जी अब प्रदेश के लोगों की जी भर के सेवा कर रहे हैं। ये कमबख़्त समाचार वाले बता नहीं रहे।”
I am convinced ज्योतिरादित्य सिंदिया जी अब प्रदेश के लोगों की जी भर के सेवा कर रहे हैं। ये कमबख़्त समाचार वाले बता नहीं रहे।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 13, 2020
अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है। हंसल मेहता ने अनुभव सिन्हा के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “सारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तारीफ में व्यस्त हैं। देश द्रोही हैं सब के सब।”
सारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तारीफ में व्यस्त हैं। देश द्रोही हैं सब के सब।
— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 13, 2020
बता दें कि, कांग्रेस में लगभग 18 साल बिताने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने सिंधिया को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए उनकी घर वापसी पर स्वागत किया। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए सिंधिया ने कहा था कि वह अपने प्रदेश और देश की सेवा करना चाहते हैं और कांग्रेस में रहते हुए वह यह नहीं कर पा रहे हैं।
https://bit.ly/34B829i
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: