हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और पति विराट कोहली की टांग खींचती नजर आ रही थीं। वहीं, उनके इस वीडियो पर अब मीम्स भी बनने शुरु हो गए, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

अनुष्का शर्मा

दरअसल, अनुष्का शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें वो पति विराट कोहली की टांग खींचती नजर आ रही थीं और कह रही थीं, “कोहली, ऐ कोहली, चौका मार ना, क्या कर रहा है।” वीडियो में दिख रहा है कि, अनुष्का की बात सुनकर विराट कोहली बेहद ही अजीब-सा रिएक्शन देते हैं।

अब अनुष्का और विराट के इस वीडियो पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। इस बीच, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मीम वीडियो में अनुष्का की आवाज पर दूसरी आवाज लगा दी गई है।

वीडियो में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कहती नजर आ रही हैं, “ऐ कोहली, कोहली, पोछा मार ना पोछा, क्या कर रहा है, कढ़ाई धो ली।” वीडियो में अनुष्का आगे कह रही हैं, “छौंका मार, मसूर की दाल का साथ में चावल बनाइयो।” अनुष्का और विराट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के वीडियो पर बना मजेदार मीम्स, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


https://bit.ly/3biUKkF
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: