A biography of Watercolor Artist Moazzambeg Mirza
Liquor tycoon Vijay Mallya loses his High Court appeal in UK against his extradition order to India, reports PTI
Tina Ambani pens emotional note for Mukesh Ambani on birthday days after writing heartfelt note for Akash Ambani and Shloka Mehta
“इसमें भी हिंदू-मुसलमान एंगल ना ढूँढे”, पालघर मॉब लिंचिंग की घटना पर बोले अनुराग कश्यप
Video of currency notes in Indore falsely viral as ‘Muslim conspiracy’ to spread coronavirus
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नौ बजे नौ मिनट’ के आह्वान का पालन करते हुए करोड़ों देशवासियों ने रविवार रात नौ मिनट तक अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। जहां कुछ लोगों ने दीये के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की तो वहीं कुछ लोगों ने इस अवसर पर पटाखे जलाने वालों की आलोचना की।
खुद प्रधानमंत्री ने भी कुछ पल के लिए पीएमओ के लाइटें बंद करवा दीं। इसके बाद उन्होंने खुद दीप जलाकर इस अभियान में अपना योगदान प्रदर्शित किया। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर दीप जलाते हुए चार तस्वीरें साझा की। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक श्लोक भी लिखा, “शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
वही, कई केंद्रीय मंत्रियों और जानी मानी हस्तियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मोमबत्तियां जलाते हुए वीडियो क्लिप और खुद की तस्वीरें साझा की। हालांकि, इस दौरान पटाखे जलाने का पर नाराजगी जताते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने विचार रखे। यूजर्स ने रात नौ बजते ही पटाखे फोड़ने और नारे लगाने वाले लोगों की वीडियो क्लिप और तस्वीरे साझा करने लगे।
अरुण कुमार ने ट्वीटर पर पटाखे जलाने वालों की चुटकी लेते हुए लिखा, “कोरोना वायरस के देश में आगमन की खुशी मनाते हुए देशवासी। बहुत अच्छे।’’ दिव्यांगों के अधिकार के लिए काम करने वाले निपुण मल्होत्रा ने लोगों से पटाखे न फोड़ने का आग्रह किया और उन्हें याद दिलाया कि यह कोई खुशी का मौका नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘‘दीया जलाओ। एकजुट रहो। लेकिन पटाखे? सच में? यह कोई पार्टी नहीं है!’’
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
मुश्किल से हवा साफ़ हुई थी, इस टोटके ने उसका भी इलाज कर दिया! #पटाखे ???
— NEERAJ DIWAKAR (gadge)
(@neeraj94229788) April 6, 2020
हाद हो गयी यार ये दिन #इतिहास मे जुडेगा
की जब देश #माहमारियो से जुझ रहा था तोहिन्दुस्तान मे #पटाखे जालाय जा रहा था!
— Waseem Qudari
(@WQudari) April 6, 2020
India celebrated Corona's wedding. Lights, music, dance, crackers everything is on. Epic!!!#9बजे9मिनट #9baje9mintues #DiyaJalaoDebate #9bje9minutes #9baje9minute #TubelightModi pic.twitter.com/6M1z7ot02p
— Khushboo Khan (@Khushbookhan_) April 5, 2020
What is this happening?????
Together these people ruined everything#9bje9minutes pic.twitter.com/dSkaiSQf04
— Kanchan Verma (@kannu_verma12) April 5, 2020
पटाख़े इधर भी चले #9baje9minute #9बजे9मिनट #9बजे_9मिनट https://t.co/9PKAO9UP8F pic.twitter.com/7Bk39IBmQu
— Ajit Anjum (@ajitanjum) April 5, 2020
जिस देश मे बिना कहे शुने लकडाउन किया जाता है और इसी बजह से कयी लोगो की जान चली गयी, वहाँ दिया मोमबत्ती और पटाके पर खर्च न करके वही रुपये लोगो को मदत में खर्च होते तो कोरोना के खिलाफ जंग और भी मजबूत होती।
परन्तु हम है ही ऐसा की कोयी अनपर अगर घर मे छुपकर भी बोले तो दीवाली माना लिये pic.twitter.com/NkVQJglWIM—
N.Dhar
![]()
% Follow Back
(@NDhar11) April 5, 2020
Weren’t we supposed to light up just diyas or flash lights from our home?? Why firecrackers?? Epic fail #9बजे9मिनट #9PM9minutes #पटाखे pic.twitter.com/N1AfZx6Vao
— Priyanka Bajaj (@theycallmebajaj) April 5, 2020
नौ बजे नौ मिनट: पटाखे जलाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने यूं जताई नाराजगी, शेयर किए वीडियो
https://bit.ly/2JFYe4n
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: