हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की बड़ी बहन रंगोली चंदेल अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट में जमाती शब्द का जिक्र किया है। हालांकि, कुछ देर बाद रंगोली का ट्विटर अकाउंट ही सस्पेंड हो गया।

रंगोली चंदेल
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

दरअसल, रंगोली चंदेल ने डॉक्टरों और पुलिस पर हुए हमले को लेकर ट्वीट किया, ‘एक जमाती की कोरोना से मौत हो गई, जब पुलिस और डॉक्टर उसके परिवार को चेक करने गए तो उन्होंने उनपर (पुलिस और डॉक्टर) पर हमला किया और मार दिया। धर्मनिरपेक्ष मीडिया, इन मुल्लाओं+धर्मनिरपेक्ष मीडिया को एक पंक्ति में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। इतिहास में वे हमें नाजी कह सकते हैं, किसे चिंता है, जिदंगी फेक इमेज से ज्यादा जरूरी है।’

रंगोली चंदेल के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए फिल्मनिर्माता रीमा कागती ने ट्वीट किया, ‘मुंबई पुलिस क्या कृपया आप ये देखेंगे और कार्रवाई करेंगे? क्या इससे फेक न्यूज नहीं फैल रही और कुछ लोगों के खिलाफ नफरत और हिंसा को उकसाया नहीं जा रहा?’ इस ट्वीट में रीमा कागती ने मुंबई पुलिस, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को भी टैग किया है।

हालांकि, बाद में रंगोली ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया। फिलहाल, रंगोली का अगर ट्विटर सर्च करेंगे तो ब्लैंक पेज नजर आ रहा है। इससे साफ हो रहा है ट्विटर ने उनका पेज सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि, रंगोली के खिलाफ ये एक्शन विवादित टिप्पणी के बाद ही लिया गया है।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ की टीम पहुंची थी। तभी स्थानीय लोगों ने उनपर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं, डॉक्टरों, पैरा मेडिकल टीम और एंबुलेंस की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस टीम पर भी हमला किया गया। घटना मुरादाबाद जिले के नवाबपुरा पुलिस थाने क्षेत्र में घटित हुई।

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने पुलिस और डॉक्टरों पर हमले को लेकर किया विवादित ट्वीट, सस्पेंड हुआ अकाउंट


https://bit.ly/2XEpLeJ
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Share To:

inkPoint Media

Post A Comment: