A biography of Watercolor Artist Moazzambeg Mirza
Liquor tycoon Vijay Mallya loses his High Court appeal in UK against his extradition order to India, reports PTI
Tina Ambani pens emotional note for Mukesh Ambani on birthday days after writing heartfelt note for Akash Ambani and Shloka Mehta
“इसमें भी हिंदू-मुसलमान एंगल ना ढूँढे”, पालघर मॉब लिंचिंग की घटना पर बोले अनुराग कश्यप
Video of currency notes in Indore falsely viral as ‘Muslim conspiracy’ to spread coronavirus
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने रवि पुजार के रूप में पहचान रखने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो ‘निशा जिंदल’ के नाम से एक फेसबुक पेज चला रहा था और इसके 10000 से अधिक फॉलोअर्स भी थे। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में रवि को गिरफ्तार किया गया था। वह ‘निशा जिंदल’ के नाम से एक फर्जी फेसबुक पेज चला रहा था, जिसपर 10000 से ज्यादा फॉलोअर्स भी है। छत्तीसगढ़ में तैनात आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
उस आदमी की फोटो को साझा करते हुए IAS अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा, “साम्प्रदायिक वैमनस्यता भड़काने के आरोप में जब रायपुर पुलिस ने फेसबुक यूजर “निशा जिंदल” को गिरफ़्तार करने पहुंची तो पता चला कि 11 साल से इंजीनियरिंग पास नहीं कर पा रहे “रवि” ही वास्तव में “निशा” हैं! “निशा” के 10,000 से अधिक फॉलोअर्स को सच बताने पुलिस ने रवि से ही उनकी सच्चाई पोस्ट कराई!”
बाद में रवि को निशा जिंदल के फेसबुक पेज पर अपनी तस्वीर साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। रवि की तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, “मैं पुलिस हिरासत में हूं, मैं ही निशा जिंदल हूं।”
साम्प्रदायिक वैमनस्यता भड़काने के आरोप में जब @RaipurPoliceCG FB user “निशा जिंदल” को गिरफ़्तार करने पहुँची तो पता चला कि ११ साल से engineering पास नहीं कर पा रहे “रवि” ही वास्तव में “निशा”हैं!
“निशा” के >10,000 फ़ालोअर्ज़ को सच बताने पुलिस ने रवि से ही उनकी सच्चाई पोस्ट कराई! pic.twitter.com/x7RSCqRftn— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) April 18, 2020
जानकारी के मुताबिक, सांप्रदायिक टिप्पणी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ‘निशा जिंदल’ के नाम से बनी फेसबुक आईडी की छानबीन की। छानबीन के आधार पर पुलिस जब शुक्रवार को गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो ‘निशा जिंदल’ की जगह पर रवि मिला। पूछताछ में रवि ने कुबूल किया कि वही इस अकाउंट को चलाता है। इसके बाद पुलिस ने युवक से ‘निशा जिंदल’ के अकाउंट पर उसकी असली फोटो पोस्ट कराई।
गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि वह लड़कियों के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाता था और फिर उससे सांप्रदायिक टिप्पणी करता था। इसके बाद कुछ लोगों ने इस आईडी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने रवि को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के खिलाफ आईटी ऐक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
https://bit.ly/2VDGXhY
📢MBK Team | 📰JantaKaReporter
Post A Comment: